अवैध गैस रिफ्लिंग का भंड़ाफोड़, 60 से अधिक सिलेंडर पकड़े
देहरादून। जन केसरी
राजधानी देहरादून में अवैध गैस रिफ्लिंग का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने चकराता रोड अल्कापुरी कालोनी में सार्वजनिक जगह पर हो रहे अवैध गैस रिफ्लिंग का भंड़ाफोड़ किया है। टीम ने दून गैस सर्विस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटरों को रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान दो गाड़ियों से कुल 60 सिलेंडर मिले।
शुक्रवार सुबह जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को किसी ने गोपनीय सूचना दी कि चोरखाला में एक घर में अवैध गैस रिफ्लिंग की जा रही है। इस सूचना पर डीएसओ ने तत्काल एक टीम गठित कर वह स्वयं चोरखाला पहुंचे और क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए उस घर की तलाशी की। टीम जैसे ही चोरखाला से बाहर निकलते हुए चकराता रोड सागर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो गैस की स्मैल आने लगी। टीम को शक हुआ। पेट्रोल पंप के ठीक बगल में अल्कापुरी कालोनी में दो गाड़ियां दिखाई दी, जिसमें गैस सिलेंडर रखा हुआ था और वहां एक दो युवक दिखे। टीम ने छापेमारी की तो एक वाहन में गैस रिफ्लिंग करते हुए दो युवक पकड़े गए। दोनों युवक गाड़ी में ही सिलेंडरों के बीच में यह गोरखधंधा कर रहे थे। टीम ने करीब दस सिलेंडरों की नाम तौल की। इस दौरान ज्यादातर सिलेंडरों में मानक से कम गैस मिला। जिसके बाद तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने आरोपी किशन सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर कैंट थाने पहुंची। उधर डीएसओ विपिन कुमार की ओर से थाने में आरोपी युवक व गैस एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी गई है। डीएसओ ने बताया कि गैस एजेंसी के खिलाफ तेल कंपनी को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। कंपनी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले भी टीम ने डोईवाला के सरकारी गैस एजेंसी के गोदाम में छापेमारी कर अवैध गैस रिफ्लिंग का खुलासा किया था।