बिहार
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ । सीआरपीएफ की और से बड़ी नक्सल विरोधी मुहिम छेड़ी गयी,
-
महाराष्ट्र के गडचिरोली मे सिरोंचा तहसील के झिंगानुर पोलिस स्टेशन के इलाके के कल्लेड जंगल क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों का बड़ा कैम्प होने की खबर थी, उसी क्षेत्र में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की और से बड़ी नक्सल विरोधी मुहिम छेड़ी गयी, आज सुबह के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस दौरान घटना स्थलपर 5 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों के शव एवम 8 वेपन सहित भारी मात्रा में नक्सली ,सामग्री घटना स्थल से पुलिस ने बरामद की है। पुलिस और नक्सली मुठभेड़
मुठभेड में 7 नक्सली मारे गए घटनास्थल से 5 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद ।
गड़चिरोली पुलिस की इस साल की बड़ी करवाई
नक्सलियों का 2 से 8 दिसम्बर तक के PLGA सप्ताह के दौरान की घटना