उत्तराखण्डदेहरादून
महिंद्रा ग्राउंड का ऑल वेदर रनिंग ट्रैक ढहकर गिर गया, सेना का था ये ट्रैक
मंगलवार रात बारिश और आंधी में ट्रैक का बड़ा हिस्सा टूटकर गया गया

- देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में बनाए गए रनिंग ट्रैक के शेड का बड़ा हिस्सा मंगलवार रात बारिश और आंधी में ढह गया। सेना की तरफ से इसे बीते जनवरी में तैयार कराकर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था, जो चार महीने में क्षतिग्रस्त हो गया।
महिंद्रा ग्राउंड छावनी परिषद गढ़ी कैंट के अधीन आता है। इस पर हर रोज बड़ी संख्या में युवा सुबह शाम शारीरिक व्यायाम और डिफेंस के फिजिकल की तैयारी के लिए आते हैं। यहां 850 मीटर लंबा ऑल वेदर ट्रैक सेना की तरफ से तैयार कराया गया है। ट्रैक पर एक शेड बनाया गया, ताकि बारिश और धूप के दौरान भी दौड़ने या वाकिंग करने में परेशानी न हो। बीते जनवरी महीने में यह ट्रैक पूरा बना था। ट्रक पर बनाया शेड चार महीने में टूट गया। जबकि, लाखों रुपये में यह तैयार हुआ था।
तो भ्रष्टाचार का भेट चढ़ा ये ट्रैक
जिस तरह से ये ट्रैक टूटा है इसपर कई सवाल उठ रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है की इस ट्रैक को बनाने में लापरवाही की गयी है। इसलिए ये पहली तेज आंधी में टूट गयी। इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने बताया की इसका निर्माण सेना द्वारा किसी ठेकेदार से करवाया गया था।