उत्तराखण्ड
Kedartal Trek: भारी बर्फबारी ने रोके महाराष्ट्र के ट्रैकरों के कदम
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में केदारताल ट्रैक पर निकला महाराष्ट्र के पर्यटकों का दल अत्याधिक बर्फबारी के कारण ट्रैक पूरा नहीं कर पाया। केदारताल महज 200 मीटर दूर ही रह गया था लेकिन बर्फ के कारण चलना मुश्किल हो गया था। ऐसे में दल ने लौटने का फैसला लिया।बीते 10 अप्रैल को महाराष्ट्र के 11 पर्यटक माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एंड माउंटेनियरिंग एजेंसी के सहयोग से केदारताल ट्रैक पर रवाना हुए थे जो पहले दिन गंगोत्री पहुंचे। यहां से दल ने 18 किमी की दूरी पर 4700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारताल के लिए ट्रैकिंग की लेकिन भोजखरक के बाद केदारखरक पहुंचते ही भारी मात्रा में बर्फबारी शुरू हुई।
माउंटेनियरिंग एजेंसी के संचालक जयेंद्र राणा ने बताया कि दल ने बर्फबारी के कारण लौटने का फैसला किया। 11 सदस्यीय दल के साथ 2 गाइड, 10 पोर्टर भी शामिल थे।