कैंट क्षेत्र में रॉकेट लांचर मिलने से हड़कंप

देहरादून। कैंट क्षेत्र देहरादून के नींबूवाला स्थित नेगी रेस्टोरेंट के पास एक नाले में रॉकेट लांचर मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मोटे ने तत्काल इसकी सूचना कैंट कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉकेट लॉचर को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
बुधवार दोपहर के समय रॉकेट लांचर को स्थानीय लोगों ने नाले में देखा। पुलिस ने इस लांचर को अपने कब्जे में लेते हुए सेना को भी इसकी सूचना दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार वेंटेज ये रॉकेट लांचर 1978 का है। सेना द्वारा फायरिंग रेंज में कभी फायरिंग की गई होगी। मिस फायर के बाद शायद ये किसी कबाड़ी या अन्य किसी के हाथ लगी होगी। सेना भी इस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।