क्राइम
प्रेमी जोड़े को इस हाल में देख सन्न रह गई नौकरानी
कोटा, एजेंसी, जन केसरी
एक बंद मकान में सुबह सफाई करने नौकरानी पहुंची तो दंग रह गई। मकान में दो अनजान युवक-युवती लटके हुए थे, वो भी एक ही फंदे पर। यह देखकर वह चिल्लाने लगी और तत्काल पड़ोयियों को इसके बारे में बताया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कोटा का है। यहां रामगंजमंडी इलाके में एक खाली पड़े मकान में एक ही फंदे से एक युवक और युवती लटके मिले। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। युवक और युवती की शिनाख्त झालावाड़ के पिपलाद निवासी के रूप में हुई है। युवक का नाम सोनू और युवती का नाम आयशा चौधरी है। झालावाड़ में दोनों के घर आसपास है और पिछले तीन दिन से वे घर से गायब थें। इसको लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है।