Richa Chadha के ‘गलवान’ ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी, कहा- वो हैं तो हम हैं

नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा के ‘गलवान’ पर किए गए ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग इस ट्वीट के बाद फुकरे एक्ट्रेस की कड़ी निंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है।इसके साथ ही उन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट की कड़ी निंदा भी की है। ऋचा चड्ढा ने इसके पहले ‘गलवान से हाई’ लिखकर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब इस पर अक्षय कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट की कड़ी निंदा की है।
अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर लिखा, ‘यह देखकर मुझे दुख हुआ। हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते। वह है तो आज हम हैं।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने की इमोजी शेयर की है। बुधवार को ऋचा चड्ढा ने नार्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया दी थी। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा है कि वह भारत सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर को वापस ले सके।