अक्षय कुमार नहीं कार्तिक आर्यन होंगे ‘हेरा फेरी 3’ में

नई दिल्ली। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी को काफी पसंद किया गया था। दोनों फिल्में सुपरहिट थीं। फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया था। फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुई थी, इसके बाद से फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। कई बार सोशल मीडिया पर फैंस ने तीसरी की अनाउंसमेंट को लेकर ट्वीट किए। सब इस तिगड़ी को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन इसी बीच परेश रावल ने फिल्म को लेकर ऐसा अपडेट दिया जिसे सुनकर फैंस हैरान और खुश दोनों हुए हैं। दरअसल, परेश ट्विटर पर फैंस से बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उनके सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच एक फैन ने परेश से पूछा कि परेश सर क्या यह सच है कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन हैं? इस पर परेश ने जवाब दिया, हां, ये सच है। परेश के इस ट्वीट पर फैंस के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई खुश हो रहा है तो कोई इससे निराश हो रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे कमेंट कर रहे हैं कि कहीं अक्षय को रिप्लेस करके कार्तिक तो फिल्ममें नहीं होंगे।
कार्तिक ने कर दिया रिप्लेस
वहीं इस पर कमाल आर खान तक का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने लिखा, ‘अब क्योंकि परेश रावल सर ने सीक्रेट बता दिया है तो मैं आपको फुल न्यूज दे देता हूं। कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरा 3 को साइन कर लिया है और उनके साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल हैं। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अनीस बज्मी से फिल्मे को डायरेक्ट करने को कहा है। अब अनीस भाई को भूल भुलैया 3 और हेरा फेरी 3 में से एक को चुनना है।’ इस पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं कि तो क्या कार्तिक अब अक्षय की फिल्मों का टेकओवर कर रहे हैं।बता दें कि हेरा फेरी एक कॉमेडी फिल्म है जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।