अनूठा रिकॉर्ड, यह टीम 17 ओवर में दो रन बनाकर हुई ऑल आउट
लखनऊ, जन केसरी।
गुंटूर में बीसीसीआई के अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के वनडे मैच में शुक्रवार को एक अनूठा रकॉर्ड बनते हुए देखा गया। नागालैंड की टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 17 ओवर में मात्र दो रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं केरल की टीम एक गेंद पर जीत हासिल कर रिकॅार्ड बनाया।
गुंटूर के जेसेसी कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे वनडे मैच में शुक्रवार को नागालैंड की टीम ने मेजबान केरल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यकीन करना मुश्किल है कि पूरी टीम सिर्फ दो रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मेनका ने जैसे-तैसे एक रन बनाए जबकि एक रन अतिरिक्त मिला। जवाब में केरल की टीम ने एक गेंद पर जीत हासिल कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। यह भी कहा जा सकता है कि दोनों टीमों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अभीतक इस तरह के मैच आपने भी शायद न देखा और न सुना होगा।
यह भी रिकॉर्ड
– दो रन पर ऑल आउट, इतिहास में सबसे कम स्कोर
– एक ओवर की पहली ही गेंद पर जीत की पहली घटना
– जीरो रन के अंतराल में पहली दफा किसी मैच में दस विकेट गिरे
– 17 ओवर में मात्र दो रन, इतिहास की सबसे धीमी पारी
-चार ओवर, चारों मेडन और चार विकेट, सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन