इन वजहों से परेशान हैं कैंट क्षेत्रवासी

देहरादून। गढ़ी-डाकरा क्षेत्र में रह रहे लोग परेशान हैं। कैंट बोर्ड भी क्षेत्रवासियों की समस्या को अनसूना कर दिया है। जिसके चलते पब्लिक को पब्लिक की वजह से ही तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने कैंट बोर्ड व कैंट कोतवाली पुलिस से इन समस्याओं का समाधान की मांग की है।
राजधानी में लगातार हो रही बारिश के चलते कैंट क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई हैं। गढ्ढों के बीच कहीं कहीं सड़कें हैं। वाहनों की आवाजाही में परेशानियां हो रही है। टूटी सड़कों की वजह से रोजाना पोस्ट ऑफिस से लेकर बीरपुर पुल तक जाम लगता है। जाम में आम पब्लिक के साथ साथ बच्चे भी फंसते हैं। इसके साथ ही स्थानीय कुछ दुकानदारों व लोगों की वजह से भी जाम लग रहा है। लोग नो पार्किंग जोन में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं। जिसके कारण जाम लग रहा है। पुलिस से नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे खड़ी गाडि़यों के मालिक पर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि कैंट बोर्ड प्रशासन को भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़कों की तत्काल मरम्मत करानी चाहिए। कैंट युवा सेवा समिति ने इस संबंध में पत्र भी लिखा है।