बिहार

बिहार के इस तस्वीर को नहीं देखा तो क्या देखा

मोतिहारी,बिहार।

पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखंड में उस समय अजीबोगरीब तस्वीर उभर कर सामने आई जब एक ट्रक एक पुराने पुल से होकर गुजर रहा था। बालू लदे ट्रक के वजन को पुल बर्दाश्त नहीं कर पाई और टूटकर नीचे गिर गई। इसके साथ ही ट्रक भी नीचे गिर गया लेकिन तबतक उसका अगला भाग निकल चुका था। पुल ध्वस्त होने के बाद जो तस्वीर बनी उसे देखने के लिए काफी भीड़ लग रही है। आप भी इस तस्वीर को देखकर सहज नहीं रह पाएंगे। फिलहाल इस सड़क पर आवागमन ठप पड़ गया है। यह तस्वीर विभाग की लापरवाही का नमूना है। अगर ट्रक की जगह बस पुल से गुजरी होती को क्या होता, इसकी कल्पना करने से डर लगता है।

दरअसल, रामगढ़वा के बेला नहर चौक से सुगौली प्रखंड के रघुनाथपुर करमवा बाजार होते हुए चैलाहा गुमटी जाने वाली सड़क से बालू लेकर यह ट्रक जा रहा था। भेरिहरवा गांव के समीप स्थित पुल से यह ट्रक गुजरा। ट्रक के दवाब से पुल ध्वस्त हो गयी और ट्रक का आधा भाग नीचे गिर गया। इस वजह से आवागमन ठप हो गया। इससे वाहनों का परिचालन बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। इस बाबत भेरिहरवा गांव के ग्रामीण अब्दुल मन्नान,मोहम्मद अली,गौहर अली, नौशाद अहमद,अब्दुल माजिद, रवि सहनी आदि ने बताया कि अस्सी के दशक में भेरिहरवा गांव के समीप बना पुल जर्जर अवस्था में था। ग्रामीण बार बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पुल मरम्मत की मांग कर रहे थे। लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button