मेधावी छात्रों को केवि अपर कैंप ने किया सम्मानित

देहरादून। दसवीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को केवि अपर कैंप स्कूल ने सम्मानित किया। गुरुवार को स्कूल के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान केवि अपर कैंप के छात्र आदित्य नेगी को सबसे पहले सम्मानित किया गया। जिन्होने 10वीं में 98 फीसदी अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। नेगी ने गणित में 100 में से सौ अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा रिया कुमारी, निपुण कंसल आदि को भी सम्मानित किया गया। 12वीं में साइंस स्ट्रीम में अंशुमन बिस्वाल, कॉमर्स स्ट्रीम में हिमांशु, आर्ट स्ट्रीम में सुहानी को प्रशस्ति पत्र देकर चेयरमैन ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता ने सम्मानित किया। चेयरमैन ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानाचार्य अशोक कुमार पाठक ने कई प्रमुख बिंदुओं को रखा। उन्होंने कहा कि कई ऐसे कार्य होने हैं जो छात्रों के हित में अति आवश्यक है। चेयरमैन अनिर्बन दत्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक एसके त्रिपाठी, कर्नल समीर शर्मा, केवि संगठन के पूर्व उपायुक्त एनएस राणा, शिक्षक अवंतिका द्विवेदी, सूचि मित्तल, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।