तो दूसरों से सांप पकड़वाकर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं वन विभाग के कर्मचारी, देखें वीडियो
देहरादून। वन विभाग में कायर्रत कुछ कर्मचारी सपेरों से सांप पकड़वाकर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं। एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सपेरों से सांप पकड़वाने के बाद वन विभाग का ये कर्मचारी सांप को अपने हाथ में लेकर फोटो खिंचाते हुए दिख रहा है। पशु प्रेमी अधिवक्ता कुनाल ग्रोवर ने डीएफओ से इस मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर, डीएफओ नितिश मानी त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी दूसरों से सांप पकड़ा रहा है तो जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
पशु प्रेमी व अधिवक्ता कुनाल ग्रोवर ने कहा कि वन विभाग की ये बड़ी लापरवाही है। जिस कर्मचारी को रेस्क्यू करने नहीं आता है उसे रेस्क्यू टीम (क्यूआरटी) में शामिल कर दिया गया है। जो दूसरों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीम में शामिल जितेंद्र बिष्ट एक वीडियो में नजर आ रहे हैं। जो कि सपेरों से सांप लेकर फोटो खिंचवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सपेरे ऐसे सांपों को पकड़कर मनोरंजन में इस्तेमाल करते हैं। वहीं ऐसे कर्मचारियों पर उन्होंने सवाल उठाये। आरोप है कि जितेंद्र बिष्ट दूसरों से सांप पकड़वाने के बाद सांप व अन्य जानवारों के साथ अपनी फोटो अधिकारियों को भेजते हैं। ताकि अधिकारियों की नजर में उनकी छवि बनी रही। कुनाल ग्रोवर ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग को पता है कि बिष्ट रेस्क्यू नहीं कर सकते हैं तो उन्हें कोई और कार्य सौंप देनी चाहिए।इस वीडियो की पुष्टि जन केसरी नहीं करता है।
इसी को क्लिक करें और देखें वीडियो