करंट से मरे पशुओं पर डीएम ने कैंट सीईओ को तलब किया
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी के डाकरा स्थित तीन कुंआ और शनि मंदिर के पास करंट से हुई पशुओं की मौत के मामले में डीएम ने कैंट बोर्ड के सीईओ को तबल किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। शुक्रवार को कमेटी की ओर से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य लोग घटना स्थल पहुंचकर जांच की। इस खबर को जन केसरी न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता के साथ प्रकशित कर कैंट बोर्ड की लापरवाही को उजागर किया था।
शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कुनाल ग्रोवर और सन्नी कुमार भी पहुंचे। सभी ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकरी एकत्रित की। इसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कैंट बोर्ड पहुंचे। यहां कैंट सीईओ से इस संबंध में पूछताछ की। इससे पूर्व वे कार्यालय अधीक्षक से भी इस संबंध में बातचीत की। हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से वे नाराज भी दिखे। जानकारी के अनुसार तीन दिन के भीतर कमेटी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौपेंगी। रिपोर्ट के आधार पर डीएम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लावारिस पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं
कैंट क्षेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं के रखने के लिए कैंट बोर्ड के पास कोई व्यवस्था नहीं है। पहले एक कैटल पाउंड था तो उसे कैंट बोर्ड प्रशासन ने खंडहर बना दिया। अब इस पाउंड को अस्पताल में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।