जेब्रा जंप करने पर डीजीपी का दारोगा ने काटा चालान
देहरादून, जन केसरी।
उत्तराखंड के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी रविवार को सादी वर्दी में अपनी प्राइवेट कार से देहरादून शहर से राजपुर रोड की ओर जा रहे थे। दिलाराम चौक के पास रेड लाइट होते ही उन्होंने गाड़ी का ब्रेेक मारा। बावजूद गाड़ी जेब्रा जंप कर गई। वहीं चौराहे पर तैनात एक सीपीयू दारोगा ने यह देखकर तुरंत गाड़ी के पास पहुंचा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर डीजीपी का ही चालान कर दिया। डीजीपी ने बिना कुछ कहे सौ रूपये का चालान भुगतान कर आगे चल दिए।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम डीजीपी किसी काम से राजपुर रोड की ओर जा रहे थे। दिलाराम चौक पर जेब्रा जंप देखकर वहां तैनात सीपीयू कर्मी दारोगा अशोक डंगवाल और एक कांस्टेबल कार के पास पहुंचे और पूछताछ करने लगे। अंत में दारोगा ने डीजीपी का चालान तक कर दिया। हालांकि दारोगा ने डीजीपी को बाद में पहचान लिया। बावजूद उसने अपनी ड्यूटी निभाते हुए चालान किया। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में यह सूचना वायरल हो गई। जहां तमाम तरह की टिम्पणियां हो रही हैं। कुछ लोग इस मामले को प्री प्लान भी बता रहे हैं।