अभिनव सिंह को लंढौर कैंट बोर्ड का दायित्व सौंपा
देहरादून। छावनी परिषद देहरादून के नवनियुक्त सीईओ अभिनव सिंह को गढ़ी कैंट बोर्ड के साथ ही लंढौर कैंट बोर्ड का भी चार्ज सौंपा गया है। अभीतक लंढौर कैंट का चार्च क्लेमनटाउन के सीईओ के गौतम के पास था। अभिनव सिंह ने बताया कि कैंट बोर्ड क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे। सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने, समय से नक्शे पास करने के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।
16 तारीख को डीईओ कार्यालय का हो सकता है शुभारंभ
डीईओ कार्यालय का शुभारंभ इसी माह 16 तारीख को हो सकता है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बरेली और मेरठ से स्टॉफ को यहां नियुक्त किया गया है। जबकि सीईओ उत्तराखंड का प्रभार क्लेमनटाउन सीईओ के पास है।
आज चीफ ऑफ जीओसी दून में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेंट्रल चीफ ऑफ जीओसी देहरादून आ रहे हैं। यहां सब एरिया का निरीक्षण करने के बाद कैंट क्षेत्र स्थित आर्मी के गेस्ट हाउस आकाश गंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। सेना द्वारा उनके आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है।