बिहार

सवा सौ करोड़वासियों की सेवा, मतलब बाबा केदारनाथ की सेवाः मोदी

उत्तराखंड। जन केसरी
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारथान धाम पहुंचकर बाबा केदार की विधि विधान के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद वह जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सवा सौ करोड़ जनता की सेवा ही बाबा केदारनाथ की सेवा है। इस दौरान मोदी ने पांच प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ का विकास आधुनिक तरीके से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुराने लोगों ने उनके जीवन के पिछले दिनों की याद दिलाई। वह गरुड़चट्टी में जीवन व्यतीत करते थे। शायद बाबा की इच्छा नहीं थी कि उनके चरणों में मैं जीवन व्यतीत करूं। फिर उन्होंने जोड़ा कि बाबा केदार ने उन्हें एक बाबा नहीं सवा करोड़ देशवासियों की सेवा का मौका दिया। यहां से ऊर्जा लेकर वह वर्ष 2022 तक देश को एक मुकाम में पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान देश के सभी राज्यों के लोग प्रभावित हुए। मैं तब गुजरात का सीएम था। उस समय खुद को रोक नहीं पाया और उत्तराखंड चला आया। तब उत्तराखंड की सरकार से मैंने प्रार्थना की कि गुजरात सरकार केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा उठाएगी। तब कमरे में हुई बैठक में सरकार और अधिकारी भी सहमत हो गए। इसके बाद मीडिया में समाचार आते दिल्ली में तूफान आ गया और उन्हें तक यह मौका नहीं मिला। बाबा को यह मंजूर था कि बाबा के बेटे के हाथ से ही निर्माण कार्य हों। जब यहां भाजपा की सरकार बनी तो यह विश्वास पक्का हो गया।

देवभूमि के अनुकूल होगा विकास कार्य 

पीएम मोदी ने कहा कि केदारपुरी में विकास कार्य देवभूमि के अनुकूल ही होगा। इसमें पर्यावरण पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए विस्तृत योजना का खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार यात्री श्रद्धा के साथ तय करें कि पुनर्निर्माण कैसा चाहते हैं, उसी तर्ज पर केदारनाथ का विकास होगा। इसके लिए राशि की कमी नहीं होगी। चाहे तो उन्हें कारपोरेट जगत से भी सहयोग लेना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। विकास में आधुनिकता तो होगी, लेकिन सदियों पुराने केदारपुरी के स्वरूप पर कोई आंच नहीं आएगी। यही नहीं पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पहाड़ का पानी और जवानी आएगी पहाड़ के काम 

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ का पानी, जवानी को पहाड़ के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार भी कदम उठा रही है। पहाड़ों में पानी पर आधारित टूरिज्म, विकासयोजनाओं को विकसित किया जाएगा। केदारनाथ के विकास के साथ ही पूरे देश में शौचालय का निर्माण उनका लक्ष्य है। इसे पाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आर्गेनिक स्टेट बनाने की दिशा में भी काम होगा। साथ ही प्रकृति को बचाने की दिशा में भी कार्य होगा। संबोधन के बाद पीएम मोदी ने जनता के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन भी किया। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केदारनाथ आगमन पर पीएम मोदी का आभार भी जताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button