केदारनाथ के बाद हरकी पैड़ी पर कुत्ते के साथ स्नान
हरिद्वार। केदारनाथ में कुत्ता लेकर पहुंचे युवक की अब हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर कुत्ते के साथ गंगा स्नान और पूजा करने की फोटो वायरल हो रही है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रहे है। वहीं, तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों इसे हिन्दू धर्म की सभ्यता और मान्यता के साथ खिलवाड़ बताया है।
नोएडा निवासी एक युवक अपने कुत्ते को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर चर्चित है। हाल ही में केदारनाथ में नंदी की पूजा करते हुए युवक के कुत्ते ‘नवाब’ का वायरल वीडियो विवाद का विषय बन गया था। केदारनाथ के इस वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है। शनिवार को युवक के अपने कुत्ते के साथ हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करने और मालवीय घाट पर पूजा अर्चना करने की फोटो वायरल हुई। फोटो वायरल फिर से सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन चुकी है।
श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि जिस स्थान पर युवक कुत्ते के साथ स्नान कर रहा है वह ब्रह्मकुंड वाला स्थान नहीं दिख रहा है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े उज्ज्वल पंडित का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह गलत कार्य किया गया है। पंडित ने युवक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।