कैंट बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों पर फिर खड़े हुए सवाल
देहरादून। मंगलवार को कैंट बोर्ड गढ़ी की ओर से बोर्ड बैठक आयोजित की गई। उम्मीद थी कि बैठक में कुछ अहम मुद्दें पास किये जाएंगे जिसका इंतजार क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उसपर कई सवाल खड़े होते हैं। गढ़ी और प्रेमनगर के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गई है। लंबे समय से लोगों के नक्शे कार्यालय में धूल फांक रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों का हाल जर्जर हो चुका है। पानी की किल्लत से पब्लिक परेशान है। लेकिन इन बिंदुओं पर कोई चर्चा करने को तैयार ही नहीं है।
कोविड अस्पताल के नाम पर खेल
लाखों रुपये की लागत से कैंट बोर्ड द्वारा अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण करवाया गया है। इसमें बड़े पैमाने पर खेल हुआ है। सीबीआई जांच हुई तो कई लोग जेल जाएंगे। इस अस्पताल का निर्माण लोगों द्वारा दी गई सहयोग राशि से की गई है। सामाजिक संगठनों व लोगों ने कुछ ऐसे समान भी दिए जिसका उपयोग इस समय कैंट के कुछ कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। अब पीपीपी मोड पर चलाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
एक और अस्पताल आखिर क्यों
कैंट बोर्ड अस्पताल की दुर्दुशा पर दया आती है। वर्तमान में उसकी जो हालात हैं मरीज भी वहां उपचार कराने जाने से डरते हैं। सस्ती से सस्ती दवाई तक नहीं है। डॉक्टर तो दूर की बात है। एक नया अस्पताल खंडर हो रहा है। तबतक एक और आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने का प्रस्ताव पास हुआ है। ऐसे में जनता तय करेगी कि इसके पीछे क्या वजह है। सवाल ये भी है कि कैंट बोर्ड प्रेमनगर में तीन बीघा भूमि कहां से उपलब्ध करायेगा। क्योंकि कैंट बोर्ड के पास तो वहां जमीन ही नहीं है। जो जमीन है वो डीओ की है। जिसकी निगरानी करने भर की जिम्मेदारी कैंट बोर्ड के पास है।
वेंडिंग जोन मामले में कैंट बोर्ड की हो चुकी है फजीहत
प्रेमनगर क्षेत्र में महिला वेंडिंग जोन खोलने का प्रस्ताव इस बार पास हुआ है। जबकि इससे पहले भी वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव कैंट बोर्ड ने कुछ माह पहले किया था। उस वक्त भी सीईओ तनु जैन ही थी। वेंडिंग जोन के लिए जो दुकानें बनाई गई थी वे इस वक्त कूड़ें में सड़ रही है। गरीब व्यापारियों के पैसे तक हड़प लिए गए। वे कार्यालय का चक्कर पर चक्कर काटते रहे। समाधान नहीं हुआ। कैंट बोर्ड कीर फजीहत खूब हुई। लोगों ने विरोध किया। इस बीच फिर वेडिंग जोन का प्रस्ताव पास बात पच नहीं रही है।
कैंट बोर्ड की बैठक में इन मुद्दों पर मुहर
नक्शा पास की मैनुअल व्यवस्था को समाप्त करते हुए ऑनलाइन सिस्टम अपनाने का निर्णय लिया गया है।
कैंट अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड पर
दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा शौर्य स्थल पर लगाई जाएगी।
ब्लूमिंग बड्स स्कूल की शाखा प्रेमनगर में भी खोली जाएगी।
मिलिट्री एरिया में सफाई व्यवस्था को पूर्व की तरह लागू रखने का निर्णय लिया गया।
नालों की सफाई के लिए जटायु मशीन खरीदने का प्रस्ताव हाईकमान को भेजा जाएगा।
एनओआईएस को परीक्षाएं करवाने के लिए ब्लूमिंग बड्स स्कूल में जगह दी जाएगी।
प्रेमनगर में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने को विभाग को तीन बीघा भूमि उपलब्ध कराएंगे।
प्रेमनगर क्षेत्र मेंमहिला वेंडिंग जोन खोला जाएगा।