कैंट बोर्ड के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून। क्लेमनटाउन कैंट बोर्ड के नए सीईओ कौशल गौतम ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व सीईओ अभिषेक राठौर ने उन्हें चार्ज सौंपा। इसके बाद नवनियुक्त सीईओ ने बातचीत में कहा कि क्लेमनटाउन क्षेत्र के लोगों की समस्याएं हल करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने पूर्व सीईओ अभिषेक राठौर से मौजूदा समय में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी काम चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा प्रस्तावित कार्यों पर काम जल्द शुरू होगा। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार और स्थानीय लोगों ने नवनियुक्त सीईओ को पुष्पगुच्छ भेंट किया। साथ ही, विभिन्न ज्वलंत मुद्दों से अवगत करवाया। सीईओ ने आश्वस्त किया कि जनसमस्याएं हल करवाने को हरसंभव कदम उठाया जाएगा। उधर, पूर्व सीईओ अभिषेक राठौर को फूल-माला पहनाकर विदाई दी गई।