असल जिंदगी में अधूरी ही रही पूनम ढिल्लों की लव स्टोरी, पति की बेवफाई से टूटा था दिल

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों आज अपना 60वां जन्मदिन (Poonam Dhillon’s 60th Birthday) मना रही हैं। महज 16 साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पूनम ढिल्लों ने जब फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पूनम ने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी और देखते ही देखते कम समय में ही वह लाखों-करोड़ों दिलों की जान बन गईं। जहां एक ओर पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की प्रोफेशनल लाइफ की गाड़ी पटरी पर धड़ाधड़ आगे बढ़ती रही वहीं निजी जिंदगी में उनकी गाड़ी ने खूब हिचकोले खाए। एक वक्त तो ऐसा आया कि पूनम ढिल्लों इतनी टूट गई थी कि उनकी जिंदगी में अंधेरा ही छा गया था।
इन लोगों से जुड़ा नाम
80s और 90s में पूनम ढिल्लों का अलग ही जलवा था। हर एक बड़े एक्टर संग उनकी जोड़ी बनी भी और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया। इस दौरान कई बड़े-बड़े डायरेक्टर के साथ पूनम ढिल्लों का नाम जुड़ने लगा। रमेश सिप्पी और पूनम ढिल्लों के इश्क के चर्चे खूब हुए लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। जाने-माने डायरेक्टर यश चोपड़ा के साथ भी पूनम ढिल्लों का नाम खूब जुड़ा। रमेश और यश के बाद पूनम और राज सिप्पी की भी नजदीकियां बढ़ीं लेकिन हर बार रास्ते में अकेले ही रह जाती थीं।
पति की बेवफाई ने यूं तोड़ा
आखिर में पूनम ढिल्लों की जिंदगी में अशोक ठाकेरिया की एंट्री हुई। उन्हें डेट करने के बाद पूनम ढिल्लों ने उनसे शादी करने का मन बनाया। दोनों की शादी हुई लेकिन कुछ ही समय बाद ही दोनों का रिश्ता फीका पड़ने लगा। फिर अचानक से अशोक ठाकेरिया के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से भी सामने आने लगे। इसके बाद तो जैसे पूनम ढिल्लों की जिंदगी ही थम गई। खैर जल्द ही पूनम ने खुद को संभाला लेकिन पति की बेवफाई उन्हें सालती रही। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि पति से मिले धोखे के बाद पूनम हांगकांग के बिजनेसमैन किकू संग नजदीकियां बढ़ाने लगी थी।