रेस्टोरेंट में किया था ऑर्डर, खाना शुरू किया तो मछली ने खोल दिया मुंह

आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएं और वहां मछली ऑर्डर करें. फिर जब वेटर आपको खाने की प्लेट देकर जाए और आप खाने के लिए आगे बढ़ें वैसे ही मछली अपना मुंह खोल दे तो आप डर ही जाएंगे. ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले देखा होगा. वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप गई है.
कस्टमर ने खाने में मछली की थी ऑर्डर
भारत में जब लोग मांस-मछली ऑर्डर करते हैं तो वह अच्छी तरह से पका हुआ ही ऑर्डर करते हैं. मछलियों को बिना पकाए शायद ही कोई खाता होगा. लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें रेस्टोरेंट ने जिंदा मछली ही कस्टमर को खाने के लिए दे दी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कस्टमर ने जैसे ही चॉपस्टिक से उसे खाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, मछली ने अपना बड़ा सा मुंह खोल लिया. यह देखकर कस्टमर भी डर गया.
आप देख सकते हैं कि मछली अपने नुकीले दांतों से चॉपस्टिक को जोर से पकड़ भी लेती है. इसके बाद वह चॉपस्टिक को अपनी तरफ खींचती दिखाई दे रही है. एक तरह से मछली कस्टमर को उसे खाने के लिए मना करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, काफी तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप प्लेट में थोड़े से सलाद के साथ कुछ मछली देख सकते हैं. देखें वीडियो- https://www.instagram.com/tv/Ca2ecRGKQ9E/?utm_source=ig_web_copy_link