हरीश रावत का लालकुआं से चुनाव लड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात

देहरादून। जन केसरी
जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। लालकुआं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टोलियां बनाकर घर-घर जाकर प्रचार किया। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने लालकुआं और बिंदूखत्ता क्षेत्र में जगह- जगह पर नुक्कड़ सभाएं की। जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के सबसे वरिष्ठ और जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इस लालकुआं विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। यह क्षेत्र के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। यहां की जनता विधायक ही नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री चुनने का काम करेगी। रावत के विधायक और मुख्यमंत्री बनते ही विधानसभा क्षेत्र के सारे विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
हर परिस्थितियों में शहीद परिवारों के साथ खड़ा रहूंगा : हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने गुरुवार को अपने तीनपानी स्थित कैंप कार्यालय में चार घंटे तक कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव प्रचार की समीक्षा की। रावत ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जिताने के लिए मेहनत करने की अपील की। इस दौरान बिन्दुखत्ता निवासी अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया। रावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं।