तलाब के बीच में धूं-धूंकर जला अहंकार रूपी रावण व लंका नगरी
देहरादून। जन केसरी
असत्य में सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी पूरे हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया। देहरादून के परेड ग्राउंड व झंडा बाजार में बुराई के प्रतीक रावण का दहन हुआ। जैसे ही प्रभु श्रीराम के धनुष से तीर छूटा असत्य व अधर्म का प्रीतक रावण धूं-धूंकर जलने लगा। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे भी जमकर लगाए।
शहर में दर्जनों जगह शनिवार शाम रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुछ जगहों पर मेले भी लगे। परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अन्य कई मंत्री मौजूद रहे। इनकी मौजूदगी में अहंकारी रावण का दहन हुआ। हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने ग्राउंड में पहुंचे थे। वहीं दूसरी ओर झंडा बाजार के तालाब के बीच में रावण के साथ ही लंका नगरी बनाया गया था। इसको देखने के लिए दूर-दराज से लोग आए थे। इस पल को युवाओं ने कैमरे में कैद भी किया। जैसे ही हनुमान ने लंका में आग लगाई लोग अपने फोन से वीडियो बनाने के साथ ही जय श्री राम तथा जय हनुमान के नारे लगाने लगे।