गणेशपुर में बनेगा मिनी स्टेडियम: सीएम
शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर सीएम ने की घोषणा
देहरादून। जन केसरी
26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गणेशपुर स्थित उनके गांव पहुंचे। सीएम ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने नया गांव- गणेशपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र उच्चीकरण करने एवं गणेशपुर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की।
शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर गणेशपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां शहीद की पत्नी विनीता बिष्ट समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। शहीद की पत्नी ने सीएम को ज्ञापन देते हुए बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। श्रद्धांजलि सभा के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन दिवसीय खेलकूद व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि साल 2025 उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश को आगे बढ़ाने और 2025 तक देश का नंबर वन राज्य बनाने की योजना बनाई जा रही है। सीएम ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों को हर संभव मदद मिले ये सरकार का प्रयास है। गौरव सैनानी एसोसिएशन एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर,रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।
शहीद की मां को नेता प्रतिपक्ष ने किया सम्मानित
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए गजेन्द्र बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनकी माता को शॉल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। आरकेडिया प्रेमनगर के सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने नेता प्रतिपक्ष से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीवारेहड़ी का नाम अभीतक शहीद के नाम पर नहीं हुआ। शहीद द्वार की स्थिति भी खस्ताहाल है। प्रीतम सिंह ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे जल्द शासन स्तर पर कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ,जिला अध्यक्ष पछवादून संजय किशोर, सुबेदार मोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे ।