उत्तराखण्ड

उत्तराखंड का पत्थर युद्ध, इस गांव की हुई इस बार जीत

देहरादून। जन केसरी
हवालबाग और ताकुला ब्लॉक के अंतिम सीमा पर स्थित विजयपुर पाटिया गांव में दिवाली पर चार गांवों की एकता का प्रतीक बग्वाल युद्ध इस बार 27 मिनट तक चला। जिसमें चार गांवों से 80 से अधिक बग्वालीरों ने शामिल होकर जमकर पत्थर बरसाये। जिसमें पाटिया, भटगांव के बग्वालीवीर भेटुली नदी के एक तरफ तो कसून और कोटयूडा के बग्वालीवीर दूसरी तरफ से बग्वाल में शामिल हुए। बग्वाल युद्ध में करीब दस बग्वाली वीरों को हल्की चोट आ गई। जिसमें कसून और कोट्यूड़ा के बग्वालीवीर से भेटुली नदी का पानी सबसे पहले पीकर विजय हासिल की।
विजयपुर पाटिया गांव में कई वर्षों से चार गांवों में एकता के संदेश को लेकर बग्वाली खेली जाती है। पत्थरों के इस बग्वाल में दो-दो गांव के बग्वालीवीर एक दल में शामिल होकर दूसरे दल पर जमकर पत्थर बरसाते हैं। जो भी दल का सदस्य सबसे पहले नदी में उतर का पानी पी लेता है। उस दल को विजय घोषित किया जाता है।

गोवर्धन पूजा के दिन खेली जाती है बग्वाल

महालक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन यहां बग्वाल खेली जाती है। एक दल के बग्वालीवीर दूसरे दल के बग्वालीवीरों पर पत्थर फेंककर उन्हें नदी में उतरने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं। पत्थरों से बचकर बग्वालीवीरों को विजय होने के लिये नदी में जाकर पानी ग्रहण करना पड़ता है। इस बार 27 मिनट तक दोनों ओर से बग्वालीवीरों को पानी पीने से रोकने के लिये जमकर पत्थर बरसते रहे। लेकिन कसून और कोटयूडा के बग्वालीवीर पत्थरों की परवाह किये बगैर नदी तक पहुंच गये। उन्होंने सबसे पहले पानी ग्रहण कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button