विश्व में सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों की लिस्ट में शामिल हुआ पाकिस्तान

नई दिल्ली। एजेंसी
पाकिस्तान की जनता को सुनहरे सपने दिखाकर सत्ता के शीर्ष पर काबिज होने वाले इमरान खान की बातें अब ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपनें’ साबित हो रही हैं। पाकिस्तान में महंगाई से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। देश की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान के सबसे बड़े अंग्रेजी अखबारों में से एक ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार देश एक गहरे वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार को देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2021 से 2023 तक 51.6 बिलियन डॉलर की जरूरत है।
विश्व में सबसे ज्यादा कर्ज लेने वालों की लिस्ट में शामिल हुआ पाकिस्तान
विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सबसे ज्यादा लोन लेने वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेशी कर्ज में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल जून में एक रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई थी कि पाकिस्तान की इमरान सरकार 442 मिलियन डॉलर का उधार ले चुकी है।