ड्रग्स केस: आर्यन अब 30 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में
मुंबई एजेंसी। जन केसरी
स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान और अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा लिया है। बुधवार को ही अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट का रुख किया है, जिस पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है।
इस बीच अनन्या पांडे गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे के करीब एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं और एजेंसी की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एक्ट्रेस अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी की दफ्तर पहुंची थीं। आर्यन खान से ड्रग्स को लेकर अनन्या की ओर से वॉट्सऐप चैट करने की बात सामने आई थी। इस पर एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
इससे पहले गुरुवार को सुबह ही एनसीबी की टीम अनन्या पांडे के घर मामले की जांच के लिए पहुंची थी। यही नहीं वही टीम अभिनेता शाहरुख खान के घर पर पहुंची और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी से आर्यन खान की मेडिकल हिस्ट्री और अन्य चीजों के बारे में जानकारी मांगी। यही नहीं एजेंसी की ओर से शाहरुख खान से कहा गया कि यदि आपके पास आर्यन खान की कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पड़ी है तो उसके बारे में जानकारी दें।