एक फर्जी शादी और लगभग 2 करोड़ का झटका

जब एक ब्रिटिश चैरिटी कर्मी की सगाई यूक्रेन की एक युवती से हुई तो उसने सोचा कि ओडेसा शहर में उन दोनों के नए जीवन की ये शुरुआत है, लेकिन वो ग़लत था.जेम्स की कार विला ओट्राडा रेस्तरां के बाहर आकर धीरे से रुकी. 52 वर्षीय चैरिटी कर्मी महीनों से इस पल का इंतज़ार कर रहे थे.वे अपनी मंगेतर इरिना को यूक्रेन के काला सागर तट पर स्थित इस रेस्तरां के बाहर इंतज़ार करते देख कर उत्साहित थे.जेम्स से 20 साल छोटी इरिना अपने सुनहरे बालों में ग्लैमरस लग रही थीं.कुछ ही दूर पर इरिना के माता-पिता और 60 आमंत्रित मेहमान भी इस ख़ास अवसर पर पर सजे-धजे खड़े थे.जेम्स के कार से उतरते ही वहां इंतज़ार करते मेहमानों ने तालियां बजाई.यह जुलाई का महीना था, इस समय ओडेसा में गर्मियों की शुरुआत होती है. टेबल विला ओट्राडा की टेरेस पर लगाए गए थे ताकि समुद्र स्पष्ट दिख सके.
कुछ ही देर में, जेम्स और इरिना फूलों से सजी मेहराब के नीचे शादी के बंधन में बंध गएलेकिन जिसे एक ख़ूबसूरत लम्हा होना चाहिए था वैसा कुछ नहीं हुआ. आधी रात को जेम्स अस्पताल में अकेले पड़े थे. शक था कि मिलावटी ड्रिंक से वो बीमार हुए थे.वो शादीशुदा थे लेकिन उस महिला के साथ नहीं जिससे प्यार करते थे. ये उन दोनों की वेडिंग प्लानर थीं.यह कहानी है उस ब्रिटिश शख़्स की जिसने अपने जीवन की अधिकांश बचत के साथ साथ अपनी गरिमा भी गंवा दी. यहां तक कि यूक्रेन की न्याय व्यवस्था के सामने भी वो परिहास का कारण बने.जेम्स उनका असली नाम नहीं है.उन्हें इतनी शर्मिंदगी हुई कि उन्होंने ब्रिटेन में किसी को अपनी कहानी नहीं बताई, यहां तक कि अपने परिवार को भी नहीं.