
भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा ने अपने ट्वीट में बताया है कि शर्मा को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा में कथित सेंध और मनसुख हीरेन की मौत से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया है.दोपहर में हुई गिरफ़्तारी के पहले एनआईए ने गुरुवार सुबह छह बजे प्रदीप शर्मा के मुंबई के अंधेरी इलाक़े स्थित घर पर छापे की कार्रवाई की थी. इसके पहले अप्रैल महीने में एनआईए ने उनसे लगातार दो दिन पूछताछ की थी.
उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर एंटिलिया मुंबई के पॉश पेडर रोड इलाक़े में है. इस साल फरवरी महीने के आखिरी हफ़्ते में अंबानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जिलेटिन की छड़ मिली थी.इसके कुछ दिन बाद स्कॉर्पियो के मालिक बताए गए मनसुख हीरेन का शव ठाणे से बरामद किया गया. लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि कार के मालिक मनसुख नहीं धे. ये मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है.इसे लेकर पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे समेत कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.इस मामले में जांच की शुरुआत महाराष्ट्र पुलिस ने की. बाद में जांच एटीएस को सौंपी गई और फिर एनआईए ने जांच का ज़िम्मा संभाल लिया.