सिर्फ एक दिन नहीं और दिन भी करें पौधारोपण: आमोघ
देहरादून। जन केसरी
प्रेमनगर निवासी आमोघ नारायण मीणा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में युवाओं के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इसके प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया। मीणा ने कहा कि साल में सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि जब जब समय मिले पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे काफी उत्साहित हैं कि हर वर्ग के लोग पर्यावरण से जुड़ते हुए अपना योगदान कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 16 साल की उम्र में ही अमोघ को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने योगदान और उनकी लगन को देखते हुए वन मंत्री डा. हरक सिंह सहित कई मंत्री व अफसर अब तक सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने दून जू में भी कई जानवर गोद लिए हैं। इसके अलावा अपना एक ब्लॉग और पेज भी पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाते हैं। बता दें कि, पिछले साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में टॉपरों की सूची में शुमार एशियन स्कूल के आमोघ नारायण मीणा का लक्ष्य सिविल सेवा में जाना है। वह आईएएस बनना चाहते हैं, ताकि देश की सेवा कर समाज में मिसाल कायम कर सकें।