27 पदों के लिए दौड़े साढ़े दस हजार युवा, देशभक्ति का जज्बा या बेरोजगारी
देहरादून। जन केसरी
प्रादेशिक सेना की भर्ती में मात्र 27 पदों के लिए देश के सात राज्यों के साढ़े हजार युवाओं ने भाग्य आजमाया। इनमें से 480 युवाओं ने पहली बाधा पार की। इन युवाओं ने 1600 मीटर लंबी दौड़ पूरी कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इस संख्या को देखने से ऐसा लग रहा है कि इन युवाओं में देशभक्ति कार जज्बा है या बेरोजगारी है।
गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह व महिंद्रा ग्राउंड में 108 इन्फेेंटी बटालियन ’टीए’ की ओर से भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। जहां प्रादेशिक सेना जीडी के 21 एवं टेडमैन के छह पदों के रिक्त पदों के लिए खुली भर्ती हुई। इस भर्ती में सात राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के हजारों की संख्या में बेरोजगार शामिल हुए। भर्ती अधिकारी कर्नल के जयचंद्रन और क्राउड नियंत्रण अधिकारी मेजर पीएस कोचर ने बताया कि दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों की साक्षात्कार सहित अन्य जांचे मंगलवार से शनिवार तक होगी।