उत्तराखण्ड

मानवता की नई मिसाल: थाना देवप्रयाग पुलिस ने शुरू की निशुल्क ये सेवा

देहरादून। जन केसरी
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में देवप्रयाग थाने की पुलिस ने मानवता की नई मिसाल पेश की है। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के द्वारा मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। ताकि आपातकाल में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में इस महामारी के प्रकोप से कई लोग कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनकी नौकरी चली गई है। उनके पास पैसे तक नहीं है। ऐसे मरीज भी हैं जिनके पास हॉस्पिटल जाने के लिए वाहन तथा एम्बुलेंस का किराया व बुकिंग के लिए देने के लिए पैसे तक नहीं है। मजबूरी में ऐसे मरीज घरों में ही है, जिससे उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस पहल की शुरूआत की गई है। ताकि मुफ्त में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल की एसएसपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार मिशन हौसला अभियान के अन्तर्गत थाना देवप्रयाग द्वारा इस पहल को शुरू किया गया है। एक एम्बुलेंस संख्या UK 12 PA 0152 को हायर किया गया है जो संपूर्ण थाना क्षेत्र के 101 गांव तथा कस्बा देवप्रयाग के वासियों की अचानक तबीयत खराब होने पर उनको तुरंत इस एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी हायर सेंटर श्रीनगर बेस हॉस्पिटल तक निशुल्क ले जाया जाएगा। साथ ही आकस्मिक स्थिति के लिये थाने पर तीन भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। ताकि किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने पर समय से उसे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर उनका अनमोल जीवन बचाया जा सके।
एम्बुलेंस के लिए मरीज व उनके परिजन कर सकते हैं इस नंबर पर कॉल
1- थानाध्यक्ष थाना देवप्रयाग 9411112844
2-कॉस्टेबल अमित रावत- 9557293077
3- कांस्टेबल रविन्द्र सिह चौहान 9557277483
4- एंबुलेंस चालक अमित 8533856318

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button