
दिल्ली समेत तमाम राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई के मुद्दे पर अधिकारियों को कोर्ट में तलब करने के दिल्ली हाई कोर्ट HC के आदेश से राहत के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हम अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई नहीं करने का इरादा रखते हैं क्योंकि इस बात से हम अवगत हैं कि अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं। नोडल एजेंसी अधिकारी ने संक्रमित होते हुए भी कोर्ट को विस्तृत जानकारी दी थी। अधिकारियों को दंडित करने से कोई लाभ नहीं।’ कोर्ट ने शाम तक दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाने के लिए ब्यौरा देने को कहा। कोर्ट ने कहा, ‘हमें शाम तक बताइए कि दिल्ली में सप्लाई कैसे बढ़ेगी।’