अदाणी के कौशल विकास से क्षेत्र होगा आत्मनिर्भर….
कवाई;अदाणी द्वारा संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेन्टर सक्षम प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र के जनसामान्य को कौशल संवर्द्धन का अवसर मिल रहा है। अदानी प्लांट के स्टेशन हेड अरिंदम चटर्जी ने बताया कि राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अदाणी पावर प्लांट के आसपास के क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय बारां में विभिन्न कोर्सेज जैसे सिलाई प्रशिक्षण,ब्यूटी एंड वैलनेस कार्यक्रम तथा डिजिटल लिटरेसी आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिससे पिछले 5 वर्षों में अब तक 5600 से अधिक महिलाओं, युवाओं, किशोरियों तथा विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है । सीएसआर हेड गोपाल देवड़ा ने बताया कि सक्षम के अंतर्गत कोरोना काल में ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई जिसमें व्यक्ति घर बैठे कई प्रकार के कोर्सेज जैसे इंटरव्यू स्किल, फाइनेंशियल लिटरेसी, बेसिक फंक्शनल इंग्लिश, रिटेल सेल्स, उद्यमिता विकास एवं कंप्यूटर आदि अनेक प्रकार के कोर्स कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
अदाणी द्वारा संचालित सभी कोर्स रोजगारोन्मुखी एवं एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त है। कोर्स उपरांत कई लोगो ने रोजगार भी प्राप्त किया है। कवाई की प्रमिला वैष्णव भावना चौरया, शिवानी वैष्णव, शक्ति गौतम, मंजेश बसवाल, सुनीता महावर, रीना राजावत तथा अटरू से भारती ने रोजगार प्राप्त किया तथा स्वयं का व्यवसाय शुरू किया है । ऑनलाइन प्रशिक्षण के उपरांत बारां के रोहित गुप्ता को एक फाइनेंस कंपनी में रोजगार प्राप्त हुआ है। सेंटर मैनेजर जयदीप चारण ने अवगत कराया कि कोरोना गाइडलाइन्स के अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए पुनः अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की जा रही हैं,
जिसमें दडा ग्राम में सिलाई केंद्र का उद्घाटन स्थानीय सरपंच अजय चौधरी द्वारा किया गया तथा स्टडी किट महिलाओं को वितरित किये गये। कौशल विकास में महिलाएं तथा युवा रुचि दिखा रहे हैं जिससे भविष्य में स्थानीय समुदाय को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे।।