रक्षाबंधन पर्व को लेकर भाई और बहना उत्साहित
रुड़की। भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को अब मात्र तीन दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में शहर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पर सजी राखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ देखने को मिल रही है। बहनें अपनी पसंद और क्षमता के अनुसार अपने प्यारे भाई के लिए राखी की खरीददारी कर रही हैं।
सालभर से रक्षाबंधन के पर्व के लिए उत्साहित भाई-बहन का इंतजार अब पूरा होने वाला है। एक ओर जहां बहनें रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्साहित दिख रही हैं वहीं भाई भी बहना के हाथों राखी बंधवाने को लेकर उत्सुक हैं। उधर, शहर के सिविल लाइंस, मेन बाजार, बीटी गंज, अनाज मंडी ओल्ड रेलवे रोड, रामनगर, लालकुर्ती आदि बाजारों में विभिन्न स्थानों पर रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखी के स्टॉल सजे हुए हैं। बाजार खुलने से लेकर देर शाम तक इन स्टॉलों में महिलाएं और युवतियां राखी की खरीददारी करते हुए देखी जा सकती हैं। सिविल लाइंस बाजार में एक राखी की दुकान पर खरीददारी करने आयी सोनम के अनुसार वैसे तो दुकान में एक से बढ़कर एक राखियां मिल रही हैं लेकिन वे अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढ रही हैं। जो उसके साथ-साथ उसके भाई को भी पसंद आए। रिया कहती हैं कि उसका भाई दस साल का है। उसे कार्टून कैरेक्टर काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए उसके लिए छोटा भीम वाली राखी खरीद रही हूं। कविता ¨सह के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर वे बेहद उत्साह में हैं। उधर, दुकानों में ओम, स्वास्तिक, मोती, जरकन, स्टोन आदि से युक्त धागों के अलावा कॉटूर्न कैरेक्टर की राखियां उपलब्ध हैं। बाजार में पांच से लेकर 500 रुपये तक में राखियां मिल रही हैं।