उत्तराखण्ड
96.96 लाख के नकली नोटों के साथ महिला समेत छह गिरफ्तार
देहरादून।
96.96 लाख के नकली नोटों के साथ महिला समेत छह आरोपियों को सहसपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो-दो हजार, पांच-पांच सौ एवं सौ-सौ रुपये के न्यू करेंसी के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस इन आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर अग्रीम जांच पड़ताल करेगी।
गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि सहसपुर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गिरोह नकली नोटों के साथ सहसपुर बाजार में दिल्ली नंबर कार से घूम रहा है। ताकि इस पैसों को चलाया जा सके। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सहसपुर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली नंबर कार 1 सिटी 3837 में एक महिला समेत कुल छह लोग बैठे दिखाई दिए। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो कार से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान, मनदीप एवं भावना दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। काम ठीक से नहीं चल रहा था, जिसके चलते ये लोग परेशान थे। इस बीच उनकी मुलाकात मदन से हुई। जो कि अपने घर पर अपने बेटे राहुल और आकाश के साथ मिलकर भारतीय मुद्रा के 500-500 एवं 100-100 रुपये के नकली नोट बनाकर बाजार में चलाते थे।
ये हैं आरोपी
सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हालपता डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली, मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हालपता हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी थाना महरौली, मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार, आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी गंगनहर हरिद्वार, राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी गंगनहर हरिद्वार, भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई।