उत्तराखण्ड
डिप्टी कमांडेंट परेड में जैंटलमैन कैडेट्स का जज्बा
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में आठ दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। मुख्य पासिंग आउट परेड से पहले पासिंग आउट बैच के कैडेटों की डिप्टी कमांडेंट परेड व कमांडेंट परेड में शिरकत करनी होती है। इसी क्रम में मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जेएस नेहरा ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान 427 जेंटलमैन कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड के पूर्वाभ्यास में आईएमए गीत की धूम पर कदम से कदम मिलाया। अंतिम पग भरा तो हेलीकॉप्टरों ने इन पर पुष्प वर्षा की। इस बार भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से शनिवार को 427 कैडेट पास आउट होंगे, जिसमें 347 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि अन्य 80 विदेशी कैडेट हैं। इन कैडेट्स ने मंगलवार को डिप्टी कमान्डेंट परेड में कदमताल की। डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जेएस नेहरा ने कैडेट्स में जोश भरते कहा कि आपको देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिल रही है। इससे बड़ा सौभाग्य नहीं है।मेजर जनरल नेहरा ने कहा कि अच्छे आचरण व पराक्रम के साथ योद्धा की जिम्मेदारियां निभाएं। दुश्मन से निपटने के लिए तकनीकि रूप से भी दक्ष होने की जरूरत है।