देहरादून। जन केसरी
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने के दोषी गगन सेठी ने कोर्ट में अपने साथ खिंचाई 63 बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों की फोटो प्रस्तुत की। जिसमें अभिनेत्री सनी लियोनी, अभिनेता जॉन अब्राहम, कोरियोग्राफर सरोज खान आदि बड़ी हस्तियां शामिल हैं। बचाव पक्ष ने कोर्ट में दलील दी कि गगन सेठी बड़ी हस्ती है, इसलिए फंसाया जा रहा है। हालांकि अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सुबीर कुमार की अदालत ने इन साक्ष्यों को इंकार करते हुए दस साल की कठोर कारावास एवं एक लाख रुपये जुर्माना लगाया।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि बचाव पक्ष ने कोर्ट में दलील दी कि गगन सेठी बड़ी हस्ती है। वह पिछले कई सालों से बॉवीवुड फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर का काम करता है। बचाव पक्ष ने कुल 63 फोटो कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों के साथ ही पंजाबी सिंगर भी शामिल थे। इन सबके साथ गगन सेठी ने फोटों खिंचवाई थी। बचाव पक्ष ने कोर्ट में कहा कि पीड़िता के द्वारा सेठी को बदनाम करने व ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि कोर्ट ने इन दलिलों को खारीज करते हुए गगन सेठी के खिलाफ सजा सुनाई। गगन सेठी का एक और भाई है। जिसका कारोबार प्रॉपर्टी का है और प्रिंस चौक के पास कार्यालय भी है। गुप्ता ने बताया कि सेठी ने यहां भी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया था।