जन केसरी एक्सक्लुसिव: सीबीआई ने कैंट सभासद और उसके भाई सहित चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
जन केसरी एक्सक्लुसिव: सीबीआई ने कैंट सभासद और उसके भाई सहित चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]देहरादून, जन केसरी।
कैंट बोर्ड गढ़ी के प्रेमनगर छेत्र निवासी सभासद कमलराज और कैंट बोर्ड कर्मचारी सहित चार के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। कमलराज के अलावा विजय और रईस अहमद का भी मुकदमे में नाम है। ये दोनों कैंट बोर्ड के कर्मचारी है। इसमें से विजय कमलराज का भाई बताया जा रहा है। आरोप है कि इन सभी ने एक डॉक्टर से उसकी दुकान का नक्शा पास करवाने के एवज में करीब ड़ेढ लाख रुपये रिश्व्त का लेनदेन चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के विंग नंबर सात में एक डॉक्टर का निवास है। जिनकी क्लीनिक कैंट छेत्र के केहरी रोड पर है। डॉक्टर को कैंट से नक्शा पास करवाना था। उन्होंने अपने छेत्रीय पार्षद कमलराज से संपर्क किया। आरोप है कि नक्शा पास करवाने के एवज में कमलराज सहित उसका भाई विजय और रईस अहमद सहित एक अन्य युवक ने उनसे ड़ेढ लाख रुपये की मांग की। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सीबीआई में इसकी शिकायत की। सीबीआई की टीम ने मंगलवार को छापेमारी करते हुए रईस को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान टीम को कई अहम सबूत मिले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी आधार पर सीबीआई ने सभासद कमलराज को भी हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। हालांकि कमलराज से गुरुवार शाम हुई बातचीत में सीबीआई से पूछताछ की बात से इंकार कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद पता चला कि सीबीआई ने कमलराज, विजय, रईस सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर इस सूचना के बाद कैंट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।