अमिताभ बच्चन ने जया से भी नहीं बताई ये बात, क्लिक करें

मुंबई,एजेंसी। अमिताभ बच्चन आज सिनेमा के महानायक हैं।अमिताभ बच्चन इस 11 अक्टूबर को 76 साल के हो गए। करीब 50 साल इस फिल्मी दुनिया को देने वाले अमिताभ बच्चन को आज हर कोई सलाम करता है। फिर चाहे उनसे जलने वाले लोग हो , ऐसे लोग हो जो अब तक बच्चन के साथ काम नहीं कर पाए या वो हो जिनकी तमन्ना एक नया बच्चन बनने की है। बॉलीवुड से जुड़े लोग हमेशा ‘ बच्चन’ की बारीकी के कायल रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के डेडिकेशन की एक मिसाल तो फिल्म ‘शू बाईट’ से भी मिलती है। वैसे तो ये फिल्म आज तक रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार वो दिन याद करते हैं, जब बच्चन ने अपने परिवार से मिली चेतावनी की परवाह किये बगैर खतरनाक शॉट दिया था और इसके लिए घर न बताने की धमकी तक दे डाली थी। शुजीत याद करते हैं ” वो पहला दिन था और पहले ही शॉट में बस के पीछे चढ़ना था। घर से सख्त हिदायत मिली थी, ज्यादा उछल-कूद और भागदौड़ नहीं करना। बढ़ती उम्र और कुली का दर्द परेशान करता रहा है। पांच मिनट के शॉट को बच्चन साहब ने बिना सेफ्टी के किया। वो डर रहे थे कि कही जया को पता चल ना जाय।” उम्र के साठ बरस पर करने के बाद भी अमिताभ ने आर बाल्की की फिल्म ‘चीनी कम’ के लिए बेमेल उम्र की मोहब्बत का रिस्क लिया था। बाल्की कहते हैं ” मिस्टर बच्चन सही मायनों में एक डायरेक्टर ही हैं। ‘चीनी कम’ के पहला दिन एक सीन तीन बार किया। ठीक नहीं हुआ। चिढ़ गए थे। मुझसे पूछा क्या चाहिए तुम ? फिर एक सीन किया जो परफेक्ट से भी ज़्यादा था।