भारत छठी बार बना अंडर-19 एशिया कप चैंपियन
ढाका : भारतीय टीम ने प्रब सिमरन सिंह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में श्री लंकाई टीम को हराकर रेकॉर्ड छठी बार अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया। फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम ने 3 विकेट पर 304 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद श्री लंकाई टीम को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया। हाल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय सीनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।
ढाका में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर यशस्वी जायसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। अनुज ने 79 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े। यशस्वी ने 113 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान सिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेली। आयुष बदोनी ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 110 रन की पार्टनरशिप की।
श्री लंकाई टीम के लिए नावोद परनाविथाना ने 48 और ओपनर निशान मदुश्का ने 49 रन बनाए। उनके अलावा सूरियाबंदारा ने 31 रन का योगदान दिया। भारत के युवा हर्ष त्यागी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 6 विकेट झटके। 18 वर्षीय सिद्धार्थ देसाई ने 2 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने अंडर-19 एशिया कप 1989, 2003, 2013-14, 2016 में भी जीता था। इसके अलावा 2012 में उसे पाकिस्तान के साथ इस खिताब को शेयर करना पड़ा था। तब कुआलालंपुर में उन्मुक्त चंद की कप्तानी मे भारतीय टीम और पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा था।