आपको खुश कर देगा Twitter का नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा यह फायदा
नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आना वाला है. ट्विटर का नया फीचर यकीनन आपको खुश कर देगा. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के नए फीचर में यूजर को यह दिखाई देगा कि आपके फॉलोअर्स में कौन ऑनलाइन है. ट्विटर का यह फीचर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक की तरह काम करेगा. यानी जिस तरह फेसबुक में यूजर को इंडिकेशन के जरिए यह जानकारी होती है कि उसकी फ्रेंड लिस्ट में से कौन ऑनलाइन है, उसी तरह की सुविधा ट्विटर पर भी मिलेगी.
जैक डोर्से ने ट्विट कर दी जानकारी
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्से ने शुक्रवार को एक ट्विट कर जानकारी दी कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रोचक अपडेट किया जाएगा. डोर्से ने अपने ट्विट में बताया कि इस फीचर में पता चलेगा कि फिलहाल ट्विटर पर कौन ऑनलाइन मौजूद है. डोर्से ने अपनी पोस्ट के साथ कुछ सैंपल भी शेयर किए. ट्विटर के ‘presence’ फीचर से ऑनलाइन फॉलोअर के साथ एंगेज रहना ज्यादा आसान हो जाएगा.
वहीं ‘threading’ फीचर यूजर को कनवरशेसन को फॉलो करने की अनुमति देगा. ट्विटर के प्रोडक्ट हेड सराह हैदर ने भी ट्विटर के इस फीचर के बारे में जानकारी दी. इससे पहले भी ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए ‘मोमेंट्स’ फीचर जारी किया था. इसकी मदद से यूजर ट्विटर पर मौजूद सबसे बेहतर स्टोरी या गतिविधि को पलक झपकते देख सकते हैं. ट्विटर के ‘मोमेंट्स’ फीचर से यह फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे फॉलो करते हैं. मोमेंट्स के जरिए आप बस एक क्लिक करके ट्विटर की सबसे बेहतर चीजों तक पहुंच सकते हैं.