राष्ट्रीय
पाकिस्तान भागने के प्रयास में अफगान नागरिक गिरफ्तार
श्रीनगर। पाकिस्तान भागने का प्रयास भगने कर रहे एक अफगान नागरिक को कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि उसे दिल्ली से अफगानिस्तान वापस भेजा जाना था। मोहम्मद दाऊद (27) को गुरुवार को बारामुला के करालहार से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नयी दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत बरी किये दाऊद को उसके देश वापस भेजा जाना था, लेकिन इस बीच सरकार ने उसको बरी किये जाने के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका पासपोर्ट दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के पास है। उसकी गतिविधियों को नयी दिल्ली में नरेला के लामपुर तक प्रतिबंधित किया गया था।’’ दाऊद ने पुलिस को बताया कि वह नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान लौटना चाहता था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके दावों की पुष्टि की जा रही है।’’ दाऊद के अलावा पुलिस ने उरी के दो निवासियों और जिस वाहन में सभी यात्रा कर रहे थे, उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय निवासियों का दावा है कि वह उनसे जुड़ा हुआ नहीं है। जांच से इसकी पुष्टि होगी।’’