बिहार

दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की कीमत हैरान कर देगी आपको

हम आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि इनमें ऐसे क्या खास है जो इनकी कीमत 6 लाख 12 हजार रुपये से लेकर 102 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Black Diamond iPhone 5

यह दुनिया का सबसे महंगा आईफोन है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत करीब 102 करोड़ रुपये है। इसे स्टूअर्ट ह्यूज्स ने बनाया और तैयार किया है। एक तरह से यह सोने का बना iPhone 5 है, जिसके होम बटन पर 26 कैरेट का हीरा जड़ा गया है। फोन के फ्रेम पर करीब 600 व्हॉइट डायमंड जड़े गए है। इसके अलावा फोन में एप्पल के लोगों के लिए 50 छोटे हीरों का इस्तेमाल किया गया है।

Diamond Cryto

साल 2006 में रशिया बेस्ड JSC Ancort ने विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन को डेवेलप किया था। फोन में मोटोरोला MX21 प्रोसेसर लगा है, जिससे पॉवरफुल इनक्रिप्शन मिलता है। फोन की बॉडी में 50 छोटे हीरे जड़े गए हैं। इनमें से करीब 10 हीरे ब्लू डायमंड हैं। फोन की कीमत करीब 8 करोड़ 84 लाख रुपये है।

ViPN Black Diamond

इस फोन की कीमत का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि जितने रुपये में आप इस फोन को खरीदेंगे उतने रुपये में आप फरारी कार खरीद सकते हैं। फोन की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये है। इस फोन को केवल 5 लोग ही खरीद सकते हैं। यानी इस फोन का सिर्फ 5 मॉडल ही उपलब्ध कराया गया। फोन के बैक में 3 कैरेट के ब्लैक डायमंड जड़े गए हैं।

Goldvish Eclipse

फोन का स्विस बेस्ड Goldvish की तरफ से डिजाइन किया गया है। फोन की कीमत करीब 74 लाख रुपये है। फोन में करीब 360 हीरे जड़े गए हैं। फोन के बैक में स्टेनलेस स्टील बॉडी दी गई है। फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Vertu Signature Touch

फोन की कीमत करीब 6,12,000 रुपये से शुरू होती है और करीब 12,92,000 रुपये तक जाती है। फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 810 पर रन करता है। फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन को बनाने वाली कंपनी अब बंद हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button