मनोरंजन

Box Office पर हॉलीवुड की आंधी, उड़ गयीं ये बॉलीवुड फ़िल्में

मुंबई। 7 जुलाई को तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं। दो बॉलीवुड और एक हॉलीवुड की। बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘मॉम’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ शामिल हैं तो हॉलीवुड से ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ आयी। बॉक्स ऑफ़िस पर ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ ने बॉलीवुड की ‘मॉम’ और ‘गेस्ट इन लंदन’, दोनों को ज़बर्दस्त पटखनी दी।

‘मॉम’ श्रीदेवी के चार्म और ‘गेस्ट इन लंदन’ की कॉमेडी पर स्पाइडी का रोमांच भारी पड़ा, जिसके चलते ‘स्पाइडरमैन- होमकमिंग’ ने ओपनिंग वीकेंड में 30.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि ‘मॉम’ 16.92 करोड़ ही जमा कर सकी, वहीं ‘गेस्ट इन लंदन’ 8.70 करोड़ पर रुक गयी।

दर्शकों की पसंद ज़ाहिर है। स्पाइडरमैन के कई वर्ज़न अब तक हॉलीवुड सिनेमा में बन चुके हैं, पर दर्शकों की चाहत ख़त्म नहीं होती। दरअसल पिछले कुछ अर्से से हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड के लिए ख़ासी चुनौती बन चुकी हैं। कई फ़िल्में ऐसी आयी हैं, जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर देसी फ़िल्मों से बेहतर बिज़नेस किया है।

14 अप्रैल को ‘फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस’ सीरीज़ की आठवीं फ़िल्म ‘फ़ेट ऑफ़ द फ़्यूरियस’ रिलीज़ हुई। इसके साथ विद्या बालन की ‘बेगम जान’ मैदान में उतरी। ‘फ़ेट ऑफ़ द फ़्यूरियस’ ने जहां 77 करोड़ का कलेक्शन करके हिट का दर्ज़ा पाया, वहीं ‘बेगम जान’ 19.40 करोड़ की कलेक्ट कर सकी और एवरेज रही।

17 मार्च को ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के मुक़ाबले में तीन फ़िल्में उतरीं।  ‘ब्यूटी एंड बीस्ट’ ज़्यादा नहीं चली। फिर भी 16 करोड़ जमा कर लिये। वहीं, ‘ट्रैप्ड’ 2.82 करोड़, ‘आ गया हीरो’ 1.30 करोड़ और ‘मशीन’ 3.12 करोड़ ही जमा कर सकी।

3 मार्च को हॉलीवुड फ़िल्म ‘लोगन’ का मुक़ाबला देसी ‘कमांडो 2’ से हुआ। लोगन एक्स मैन सीरीज़ की फ़िल्म है और दुनियाभर में इसके चाहने वाले हैं। हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर इसे 33 करोड़ ही नसीब हुए, जबकि कमांडो 2 को लगभग 25 करोड़ मिले। दोनों ही फ़िल्में ख़ास नहीं चलीं, मगर फिर भी ‘लोगन’ आगे रही।

13 जनवरी को हॉलीवुड फ़िल्म xXx: Return Of Xander Cage रिलीज़ हुई। भारत में इस फ़िल्म की यूएसपी दीपिका पादुकोण थीं, जो लीड एक्ट्रेस के रोल में फ़िल्म में नज़र आयीं। xXx ज़्यादा नहीं चली, फिर भी 35 करोड़ जमा कर लिये, जबकि इसके साथ रिलीज़ हुई Much hyped बॉलीवुड फ़िल्म ‘ओके जानू’ लगभग 23 करोड़ जमा कर सकी।

हालांकि 2016 में 20 मई को रिलीज़ हुई ‘सरबजीत’ अपवाद रही, जिसने 29 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि X Men- Apocalypse महज़ 26 करोड़ ही जमा कर सकी। एक्स मैन फ्रेंचाइज़ी की दुनियाभर में फ़ैन फ़ॉलोइंग देखते हुए ये इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर ये आंकड़ा कम है।

2016 में 6 मई को आयी हॉलीवुड फ़िल्म ‘कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर’ 59 करोड़ जमा करके हिट रही थी, वहीं इसके साथ थिएटर्स में उतरी ‘1920 लंदन’ 14.62 करोड़ जमा करके फ़्लॉप रही।

10 जून को ‘द कांज्यूरिंग 2’ के साथ ‘तीन’ और ‘दो लफ़्ज़ों की कहानी’ आयीं। हॉलीवुड फ़िल्म 62 करोड़ जमा करके सुपरहिट रही, वहीं ‘तीन’ 17.80 करोड़ का कलेक्शन करके फ़्लॉप रही। ‘दो लफ़्ज़ों की कहानी’ का हाल भी ऐसा ही रहा, जो महज़ 3.25 करोड़ जमा कर सकी।

हॉलीवुड की ये चुनौती उस वक़्त और मुश्किल हो जाती है, जब बॉलीवुड सुपरस्टार इसके सामने बौने साबित होते हैं। 2016 में शाह रुख़ ख़ान की ‘फ़ैन’ 15 अप्रैल को रिलीज़ हुई। इसके एक हफ़्ते बाद ‘द जंगल बुक’ सिनेमाघरों में आयी। ‘फ़ैन’ जहां 85 करोड़ ही जमा कर सकी, वहीं ‘द जंगल बुक’ ने 188 करोड़ जमा किये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button