इस भारतीय बल्लेबाज़ ने ठोका दोहरा शतक, देखती रह गई दुनिया
भारतीय अंडर19 व श्रीलंका अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चार दिवसीय इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ पवन शाह ने दोहरा शतक ठोक दिया। शाह की 282 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन बुधवार को आठ विकेट पर 613 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 140 रन बना लिए हैं और अभी भारत के स्कोर से 473 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष है।
इस तरह पवन ने ठोका दोहरा शतक
भारत अंडर 19 टीम ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 428 रन से आगे खेलना शुरू किया और आठ विकेट पर 613 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। शाह ने इस टेस्ट के पहले दिन नाबाद 177 रन का पारी खेली थी और उन्होंने इस पारी को आगे बढ़ाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया। शाह ने 332 गेंदों का सामना करते हुए 282 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 33 चौके और एक छक्का भी लगाया। वह टीम के आठवें बल्लेबाज के रूप में कुल 613 के स्कोर पर रन आउट हुए। उनके आउट होते ही भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी।
इन्होंने ने भी खेली शानदार पारी
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अथर्वा ताएदे ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में भी शतक ठोका। वो 177 रन बनाकर आउट हुए। अथर्वा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 172 गेंदों पर 177 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 20 चौके व 3 छक्के लगाए। अथर्वा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी शतक लगाया था और 113 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा नेहाल वाधेरा ने 136 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 64 और आर्यन जुयाल ने 41 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से परेरा, निपुन मलिंगा, सेनारत्ने और विजयकांत व्यासकांत ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरे दिन इस तरह खत्म हुआ खेल
स्टंप्स के समय प्रसिंदू सूर्याबांद्रा 130 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 और सोनल दिनुशा 52 गेंदों पर चार चौके लगाकर 24 रन के स्कोर पर क्रीज पर खड़े हैं। श्रीलंका ने जिन चार बल्लेबाजों को खोया उनमें कामील मिशारा (45), निशान मदुष्का (5), कप्तान निपुन धनंजय (0) और नुवांडो फर्नाडो (8) शामिल हैं। भारत के लिए मोहित जांगड़ा तीन और सिद्धार्थ देसाई एक विकेट हासिल कर चुके हैं।