लैपटॉप या कंप्यूटर से डिलीट हुआ डाटा अब मिनटों में होगा रिकवर
अगर लैपटॉप या कंप्यूटर से आपका अहम डाटा गलती से डिलीट हो जाए तो आप क्या करेंगे? इसके कई कारण हो सकते हैं। इसमें सबसे बड़ा कारण हार्ड ड्राइव का क्रैश होना है। इस पोस्ट में हम आपको लैपटॉप या कंप्यूटर से डिलीट हुए डाटा को रिकवर या रीस्टोर करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें:
पूरे डाटा को रिकवर करना नामूमकिन है लेकिन डिलीट हुए डाटा का एक बड़ा पार्ट रिकवर किया जा सकता है।
किसी भी डाटा को सर्च करना बेहद आसान हो जाता है जब फाइल फॉर्मेट निम्न हो:
इमेज: .jpg, .png, .CR2., gif
वीडिया: .mp4, .3gp, .wmv, .mkv
डॉक्यूमेंट: .doc, .docx, .ppt, .pptx, .xls, .xlxs, .psd
ऑडियो: .mp3, .m4a, .wav, .wma, .flacc
यह प्रोसेस और भी आसान और तेज हो जाता है जब आपको डिलीट हुए डाटा की लोकेशन पता हो।
पहला तरीका:
विंडोज बिल्ट-इन फीचर के जरिए कैसे करें डाटा रिकवर:
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में Restore the previous version नाम का एक बिल्ट इन फीचर है। यह फीचर किसी भी फोल्डर या ड्राइव को स्कैन करती है।
इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करें और स्टार्ट बटन पर टैप कर This PC पर क्लिक करें।
अब डिलीट हुए फोल्डर की लोकेशन पर जाएं।
इसके बाद फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक कर Restore previous version ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको फाइल का वर्जन सेलेक्ट करना होगा। अब री-स्टोर बटन पर क्लिक करें। इससे फाइल री-स्टोर हा जाएगी।
दूसरा तरीका:
थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए:
अगर पहला तरीका काम न करें तो आप किसी थर्ड पार्टी एप्स जैसे easeUS partition, Recuva, Rescue Pro का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनमें से किसी एक को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
इसके बाद उस ड्राइव या फोल्डर को सेलेक्ट करें जिसमें डिलीट हुई फाइल थी।
अब जिस फाइल फॉर्मट को रीकवर करना है उसे सेलेक्ट कर स्कैन पर क्लिक कर दें।
अगर आप बिना फाइल फॉर्मट सेलेक्ट करें स्कैन पर क्लिक करते हैं तो सभी डिलीट हुई फाइल्स सर्च होने लगेंगी।
स्कैनिंग पूरी हो जाने पर फाइल्स को आप पीसी में सेव कर सकते हैं।