सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस, उरुग्वे को 2-0 से चटाई धूल
रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के क्वाॅर्टर-फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से धूल चटाई। इसी के साथ फ्रांस ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर उरुग्वे को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
मैच के शुरूआत में ही फ्रांस के खिलाड़ी उरुग्वे पर दवाब डालते नजर आए। जिसका परिणाम यह निकला की मैच के 40वें मिनट में राफेल वराने ने गोल दागकर फ्रांस को 1-0 की बढ़त बनाई। पहला हाॅफ समाप्त होने तक 1-0 का स्कोर ही रहा। दूसरे हाॅफ के 61वें मिनट में एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल दागा आैर उरुग्वे पर 2-0 की बढ़त बना ली।
पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से चौंकाने वाली फ्रांस फ्रायरब्रांड एंटोनी ग्रिजमैन, ओलिवर गिराउड और काइल एमबापे की तिकड़ी ने बेहतरीन खेल दिखा रही है। हालांकि एमबापे आैर गिराउड गोल करने में नाकाम रहे।
छठी बार बनाई सेमीफाइनल में जगह
फ्रांस ने फीफा विश्व कप में छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 1958, 1982, 1986, 1998 आैर 2006 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं फ्रांस की यह उरुग्वे पर फीफा विश्व के इतिहास में पहली जीत रही। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए थे, जिसमें 2 ड्रा आैर एक उरुग्वे ने जीता था।