रिलायंस जियो इसी महीने लॉन्च कर सकता है 500 रुपये में 4G फोन
रिलायंस जियो अपने बहुप्रतिक्षित 4जी फीचर फोन से एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। यह भी हो सकता है कंपनी अपने इस फोन इसी महीने लॉन्च करे। इस फोन की कीमत 500 रुपये हो सकती है। बता दें कि इससे पहले लीक हुई रिपोर्ट में इस फोन की कीमत करीब 1,500 रुपये बताई गई थी।
जियो के इस 4जी फीचर फोन की कीमत 500 रुपये बताई जा रही है। फोन की कीमत कम रखने के पीछे एक्सपर्ट का कहना है कि यह 2जी यूजर्स को 4जी में लाने की कवायद है। HSBC के डायरेक्टर औरप टेलीकॉम एनालिस्ट राजीव शर्मा के मुताबिक जियो के इस 4जी फीचर फोन की कीमत 650 रुपये से 975 रुपये के बीच हो सकती है।
एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि फोन की कीमत 1,000 रुपये से कम रखने के पीछे कंपनी का मकसद अपने यूजर्स की संख्या में भारी इजाफा करना है। उनका कहना है कि 500 रुपये वाले इस फोन की लॉन्चिंग के बाद मार्केट की स्थिति पिछले साल सितंबर जैसी हो जाएगी, जब जियो ने बाजार में कदम रखा था।
बता दें कि देश में रिलायंस जियो ही एक ऐसी कंपनी है जो 4G VoLTE नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड कराती है, जबकि जियो के प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया अभी VoLTE नेटवर्क का ट्रायल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जियो के 4जी फीचर को लेकर कई खबरें आई हैं जिनके मुताबिक फोन की कीमत 1,000 रुपये से लेकर 1,700 रुपये तक हो सकती है। फोन में 2.5 इंच की डिस्प्ले, रियर कैमरा, जियो ऐप्स जैसे कई फीचर्स होंगे।